बूढ़े बालाजी पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ शिविर

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

200 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ परिक्षण

गुना। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला रोजगार अधिकारी बी एस मीणा, पूर्व सीएमएचओ डॉ पी बुनकर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, डॉक्टर भूपेंद्र धाकरे, डॉ सुनीता धाकरे मुख्य रूप उपस्थित रहे। शिविर का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी एवं धन्वंतरि जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ किया गया। जिसमें मिडिकल ऑफिसर डॉक्टर रामवीर सिंह रघुवंशी एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एसपी जैन द्वारा 200 से अधिक रोगियों का स्वास्थ परिक्षण कर उपचार किया गया एवं 90 से अधिक बच्चो की नि:शुल्क क्रमी मुक्त जांच की गई। साथ ही 20 से अधिक बच्चों को एलवेंडाजोल क्रमी नाशक गोली बच्चों को खिलाई गई। साथ दवा वितरण की गई एवं सिकल सेल एनीमिया के लक्षणों के प्रति आम जन को जागरूक किया गया। साथ ही दस्तक अभियान के अंर्तगत 25 से अधिक बच्चों की हिमोगिलोविन जांच कर विटामिन ए की दवा पिलाई गई। 50 से अधिक रोगियों की हाइपरटेंशन एवं डायबिटीज की जांच की गई। जिसमें 11 नए मरीज निकले जिनकी दवा शुरू की गई। साथ ही लैब सुपरवाइजर आनंद ओझा द्वारा 35 से अधिक रोगियों के ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। साथ ही शिविर में डॉक्टर कपिल रघुवंशी एवं डॉक्टर अरुणा रघुवंशी द्वारा बच्चों की जांच में सहयोग प्रदान किया। शिविर में नगर जैन मिलन से मनोज जैन, सुनील जैन, चंद्रेश गोलेछा ,चंद्रेश गड़ा सुनील जैन, विजय जैन सहित स्वास्थ विभाग से सुमिता सेंगर, वर्षा कटरे, प्रियंका मरावी, सौरभ रघुवंशी, विनोद शर्मा, दीपक नाकरें, मेहरबान अहिरवार, रिजवान अहमद द्वारा शिविर में अपनी सेवाए प्रदान की गई। साथ ही द लीडर्स क्लब द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके अध्यक्ष रवि मंगल ,
कोषाध्यक्ष गोली प्रेमी
सचिव क्रिसेंट एलेग्जेंडर
संयोजक डॉ गौरव जैन आदि उपस्थित रहे।

अरविंद गौड़ Guna

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *