2 लाख 1282 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त की राशि ट्रांसफर की गई

Spread the love

2 लाख 1282 किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की द्वितीय किश्त की राशि ट्रांसफर की गई

 

उज्जैन 03 फरवरी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज विदिशा जिले से एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त का लाभ दिया गया। जिसमें तहसील उज्जैन के 17931, उज्जैन नगर के 595, कोठी महल के 517, घट्टिया के 21471, तराना के 19072, माकडौन के 16529, खाचरौद के 24629, महिदपुर के 20312, झारडा के 20032, नागदा के 23041 एवं बड़नगर के 37153 जिला उज्जैन में कुल 2,01,282 कृषकों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त हुई। साथ ही मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत पात्र हिग्राहियों को ‘मुख्यमंत्री जन सेवा स्वीकृति पत्र’ वितरण किये गये। उक्त कार्यक्रम जिले की सभी ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में हुआ, जिसमें हितग्राही शामिल हुए। इस अवसर पर महिदपुर विधायक श्री बहादुरसिह चौहान व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

क्रमांक 0351 एचएस शर्मा/जोशी

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *