हतनारा के आसपास खेतों में फसल कटने से कीटों का प्रकोप डॉक्टर ने क्या दी राय देखिए पूरी खबर

हतनारा के आसपास गांव में खेतों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और इधर मौसम में भी बदल रहा है इस कारण शहर ग्रामीण क्षेत्र में दिनों मोयला तेजी से बढ़ रहा है वाहन चालक इसमें अपनी आंखों को बचाने नजर आते हैं डॉक्टर कहते हैं कि आंखों में गिरने से कायल इंफेक्शन का खतरा रहता है

आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनना आवश्यक हो गया है ग्रामीण की सड़कों पर पिछले एक हफ्ते से मोयला कीट का प्रकोप देखा जा रहा है मोयला कीट के गिरने से मोतियाबिंद या काला पानी सहित आंखों से जुड़े अन्य बीमारियों भी हो सकती है वाहन चलाते हुए अचानक मोयला आंखों में गिरने से लोग को संतुलन बिगड़ जाता है अनेक लोग वाहन रोककर आंखों से मोयला निकालते दिखाई दे रहे हैं दिन मैं तेज धूप के कारण कम दिखाई देता है जैसे ही शाम होते ही काफी संख्या मोयला में शाम के समय दिखाई देते हैं वाहन चालक के आंख में गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है

डॉक्टर पवन पाटीदार डॉक्टर बी एम ओ पिपलोदा ने बताया कि बाइक चलाते समय चश्मे का उपयोग करें आंखों में गिरने से इन्फेक्शन होता है तो मोतियाबिंद जैसी बीमारियां होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *