हतनारा के आसपास खेतों में फसल कटने से कीटों का प्रकोप डॉक्टर ने क्या दी राय देखिए पूरी खबर

Spread the love

हतनारा के आसपास गांव में खेतों में फसल की कटाई शुरू हो चुकी है और इधर मौसम में भी बदल रहा है इस कारण शहर ग्रामीण क्षेत्र में दिनों मोयला तेजी से बढ़ रहा है वाहन चालक इसमें अपनी आंखों को बचाने नजर आते हैं डॉक्टर कहते हैं कि आंखों में गिरने से कायल इंफेक्शन का खतरा रहता है

आंखों की सुरक्षा के लिए चश्मा पहनना आवश्यक हो गया है ग्रामीण की सड़कों पर पिछले एक हफ्ते से मोयला कीट का प्रकोप देखा जा रहा है मोयला कीट के गिरने से मोतियाबिंद या काला पानी सहित आंखों से जुड़े अन्य बीमारियों भी हो सकती है वाहन चलाते हुए अचानक मोयला आंखों में गिरने से लोग को संतुलन बिगड़ जाता है अनेक लोग वाहन रोककर आंखों से मोयला निकालते दिखाई दे रहे हैं दिन मैं तेज धूप के कारण कम दिखाई देता है जैसे ही शाम होते ही काफी संख्या मोयला में शाम के समय दिखाई देते हैं वाहन चालक के आंख में गिरने से दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है

डॉक्टर पवन पाटीदार डॉक्टर बी एम ओ पिपलोदा ने बताया कि बाइक चलाते समय चश्मे का उपयोग करें आंखों में गिरने से इन्फेक्शन होता है तो मोतियाबिंद जैसी बीमारियां होती है

Leave a Comment