सासंद अनिल फिरोजिया ने सदन में उठाई जावरा से नागदा उज्जैन मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने की मांग

.जावरा से नागदा होते हुए उज्जैन पीथमपुर को ओर जा रहे टू वे मार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करने की मांग उज्जैन आलोट लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया ने शुक्रवार को लोकसभा सदन में उठाई। इस मांग को लेकर समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर कई दुर्घटनाएं होती रहती है। अब तक 11 से ज्यादा लोग इसका शिकार हो चुके है। हाल ही में जावरा रोड़ पर एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी इसमें 7 बच्चों की मृत्यु हुई थी। सांसद फिरोजिया ने आगे कहा कि जब मैं भी इस मार्ग से गुजरता हूं तो मुझे भी राम-राम करके गुजारना पड़ता है। दो-तीन बार तो में भी दुर्घटना का शिकार होते होते बच गया। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मांग करते हुए सांसद ने इस मार्ग को राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने की बात कही है। अनिल फिरोजिया का राष्ट्रीय मार्ग घोषित करने की मांग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *