सृजन हस्तशिल्प मेले का हुआ समापन

Spread the love

सृजन हस्तशिल्प मेले का हुआ समापन

उज्जैन 30 दिसम्बर। सुजलाम अंतर्राष्ट्रीय जल महोत्सव में पंचमहाभूत के जल तत्व पर आयोजित कार्यक्रम में म.प्र. जनअभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा सृजन हस्तशिल्प मेले का शुक्रवार समापन भगवान श्री गजानन की पूजा कर किया गया। सात दिवसीय मेले में प्रदेशभर के शिल्पकारों द्वारा बनाई जाने वाले शिल्प वस्त्रों, मूर्तियों एवं अन्य शिल्प कला का प्रदर्शन एवं बिक्री की गई। मेले में प्रतिदिन संध्या पर सांस्क्रतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी की गई। मेले के समापन अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, श्री शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, श्री अमिताभ श्रीवास्तव, श्री वरुण आचार्य, श्री अमित शाह, श्री नवनीत रत्नाकर, श्री सचीन शिम्पी जिला समन्वयक, श्री सुरेश गिरी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मेले में आये शिल्पकरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वयक सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

क्रमांक 3409 रश्मि देशमुख/जोशी

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *