प्रतिष्ठा महामहोत्सव का निमंत्रण देने पिपलौदा पहुँचा रथ सकल जैन श्री संघ ने किया बहुमान

Spread the love

पिपलौदा। उज्जैन अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल में श्री कल्याण मंदिर नवग्रह 45 जिनालय महातीर्थ की अंजनशलाका प्रतिष्ठा के 23 दिवसीय महामहोत्सव का आमंत्रण देने हेतु अभ्युदय पार्श्वनाथ प्रभु की विशाल प्रतिमाजी से सुसज्जित रथ पिपलौदा पहुँचा। परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल जैन ने बताया कि नगर के श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम पर पहुचे इस रथ में उपस्थितजनों का श्री संघ उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष महेश बोहरा, अमित धींग, मुकेश मोगरा, संजय बरमेचा, नवयुवक परिषद अध्यक्ष नीलेश नांदेचा, अमित मोगरा, अभिषेक जैन, अंकित बोहरा, तरुण परिषद अध्यक्ष अर्पित बरमेचा आदि द्वारा बहुमान किया। प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने बताया कि दिनांक 14 जनवरी से महामहोत्सव प्रारम्भ होगा जो निरंतर 04 फरवरी तक चलेगा। श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ धाम से रथ नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए आरटीओ चौराहे पर पहुँचा। इस दौरान सभी ने प्रतिमा जी के दर्शन लाभ लिए। पिपलौदा से रथ ने दलोट राजस्थान की ओर प्रस्थान किया।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *