सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ

सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ

उज्जैन 12 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज युवा दिवस के अवसर पर उज्जैन के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्य प्रदेश गान आयोजित किया गया एवं आकाशवाणी से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सन्देश प्रसारित किया गया। इसके पश्चात सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, महापौर श्री मुकेश टटवाल, संभागायुक्त श्री संदीप यादव, आईजी श्री संतोष कुमार सिंह, डीआईजी श्री अनिल कुशवाह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा, मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, श्री विवेक जोशी, श्री रजत मेहता, श्री सुशील श्रीवास आदि गणमान्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेंद्र व्यास द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

क्रमांक 0121 एचएस शर्मा/जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *