हतनारा वाटर सेट निर्माण तालाब की पार पर पड़ी दरार घटिया निर्माण से किया जा रहा है

Spread the love

हतनारा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बनाए गए तालाब के घटिया निर्माण खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है करीब 27 लाख की लागत से निर्मित तालाब को 35000 घन मीटर पानी की क्षमता हिसाब से बनाया था दावा था कि इसमें लगभग पानी रुकेगा लेकिन यह जनवरी में ही सूखा गया निर्माण में खराब मटेरियल का उपयोग करने के कारण तालाब की पाल जर्जर हो चुकी है ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब के पास नीचे की ओर अन्य तालाब बनाया गया था लेकिन घटिया निर्माण में से पानी नहीं है तो किसान इस तालाब के भरोसे आस लगाए बैठे थे कि तालाब के पानी से हमारी फसल अच्छी होगी किसान ने लहसुन की फसल भी लगाई लेकिन वह भी बेकार हो गई जिसके कारण उन्हें बड़ा नुकसान हो रहा है हतनारा किसान नितिन पाटीदार ने बताया कि पहले हने शिकायत की तो जिम्मेदार कहते हैं रहे कि अभी निर्माण कार्य बाकी है इसके बाद कोई सुध नहीं ली सरपंच ललिता पटवाना ने कहा है कि तालाब का निर्माण जिस उद्देश्य से वाटर सेट का निर्माण पूरा नहीं हो पा रहा है घटिया निर्माण की जांच के लिए वशिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे तालाब में पानी संग्रहित होने से ग्रामीणों को लाभ होगा!

 मौके पर इंजीनियर जितेंद्र पटेल से उप सरपंच अनोखीलाल राठौर द्वारा इंजीनियर से चर्चा की इतनी राशि मिलने के बाद लोगों को स्टॉप डेम का कोई लाभ नहीं इंजीनियर का कहना है जो पाल बनी है उसको रिपेयरिंग करवा देंगे ऐसे में देखा जाए तो ग्रामीणों के साथ छलावा किया जा रहा है!

 

ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिषेक राठौर द्वारा बताया गया की पुलिया की हाइट बहुत कम है हाइट बढ़ाना पड़ेगी ऐसे में देखा जाता है कि यह राशि ऐसे ही वेस्ट हो जाएगी!

 

 

एसडीएम हिमांशु प्रजापत का कहना है की हतनारा का मामला मेरे संज्ञान में आया है तो मेरे द्वारा इंजीनियर आर आई को भेजा था अभी फिलहाल मेरी उनसे चर्चा नहीं हुई है जैसे ही बात होती है जल्द ही वहां का दौरा कर वहां की जानकारी ली जाएगी!

 

ARJUN Patidar 9617581494

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *