मुख्यमंत्री ने कथावाचक पं.मिश्रा से सौजन्य भेंट की

Spread the love

मुख्यमंत्री ने कथावाचक पं.मिश्रा से सौजन्य भेंट की

उज्जैन 06 अप्रैल। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को उज्जैन प्रवास के दौरान कथावाचक पं.प्रदीप मिश्रा से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस दौरान शाल और श्रीफल भेंटकर पं.मिश्रा का सम्मान किया। वहीं पं.प्रदीप मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री का सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने पं.मिश्रा से भेंट के दौरान कहा कि आज उज्जैन में कपड़े की फैक्टरी के उद्घाटन के पश्चात बहुत से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इसके अतिरिक्त मातृ शक्ति के लिये सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना प्रारम्भ की गई है। निरन्तर इसका कार्य पूरे प्रदेश में जारी है। उज्जैन में शिव महापुराण की कथा के आयोजन से निश्चित रूप से आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ है। पं.मिश्रा ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा की। इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, महापौर श्री मुकेश टटवाल, पूर्व विधायक श्री सतीश मालवीय, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री विशाल राजौरिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

क्रमांक 1045 अनिकेत/जोशी

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *