डिप्टी सेकेटरी द्वारा जिले में उचित मूल्य दुकानों एवं स्टील सायलो का निरीक्षण किया गया

Spread the love

डिप्टी सेकेटरी द्वारा जिले में उचित मूल्य दुकानों एवं स्टील सायलो का निरीक्षण किया गया

उज्जैन 20 जनवरी । श्री जयप्रकाश डिप्टी सेकेटरी (भारत शासन)एवं श्री नीरज कांत सिंह एएसओ भारत शासन खाद्य विभाग दिल्ली द्वारा विगत 19 जनवरी को ज़िला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नुज़हत बकाई,समद खाॅन, सुश्री सुरभि जैन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी तथा श्री डीएस कटारे, क्षेत्रीय प्रबंधक एमपीएससीएससी के साथ खाचरौद तहसील की शासकीय उचित मूल्य दुकान घिनौदा क्रमांक एवं शहरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार मुक्ति महिला क्रमांक 1806007 का निरीक्षण किया गया। इसी तरह आज 20 जून को उज्जैन ग्रामीण की चंदेसरा शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 1801023 एवं शासकीय उचिम मूल्य दुकान धतरावदा क्रमांक 1801024 का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान हितग्राहियों से फीडबैंक लिया गया, जिसमें हितग्राहियों द्वारा समय पर पात्रतानुसार राशन प्राप्त किये जाने से संतुष्टि जताई गई। इसके साथ ही स्टील साॅयलो केन्द्र मानपुरा का भी निरीक्षण किया गया ।

***

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *