कलेक्टर ने पटवारी को निलम्बित किया

- कलेक्टर ने पटवारी को निलम्बित किया
उज्जैन 30 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी नागदा के प्रतिवेदन पर पटवारी आशीष कुमावत को निरन्तर कर्त्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने, वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों के अवहेलना करने तथा प्रभार के ग्रामों में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में निलम्बित पटवारी का मुख्यालय खाचरौद तहसील नियत किया गया है।
क्रमांक 3407 एचएस शर्मा/जोशी