विश्व बंधुत्व एवं संस्कृति को समझने और जानने का उपयुक्त मंच है एन वाय पी कैम्प-जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

लघु भारत के दर्शन होते हैं एन वाय पी शिविर में प्रखर समाज सेवी डाॅ एस एन सुब्बाराव जी के 95 वां जन्मदिन छत्तीसगढ़ की राजधानी के वुमेन्स हाॅस्टल में आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया, प्राचार्य पी जी काॅलेज वी के तिवारी एवं सलाहकार समिति के मार्गदर्शन में पांच सदस्यीय दल ने गुना के युवाओं का नेतृत्व किया। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर के मार्गदर्शन में हर्ष पटवा, जितेन्द्र धाकड़ राहुल दास वैरागी, श्यामवीर यादव ने सहभागिता की।
जिसमें भारत के 25 राज्यों एवं भारत के पड़ोसी राज्य नेपाल एवं इण्डोनेशिया के युवाओं से सहभागिता की। राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के जिला संगठन जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर ने बताया कि 25 राज्यों से लगभग 450 युवा जिसमें इण्डोनेशिया के 3 नेपाल के 16 युवा शामिल हुए। जिन्होंने भाई जी सपनों के युवा बनने का संकल्प लिया। एक घण्टा देश को एक घण्टा देह को देना का संकल्प लिया अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में गुना के युवाओं ने ।अभी तक 67 युवा राष्ट्रीय एवं 12 युवा अन्तर्राष्ट्रीय शिविर कर चुके हैं।एक दल एक विदेश की यात्रा भी कर चुका है। शिविर दिनचर्या सुबह 4:55 से प्रारंभ हो कर रात्रि दस बजे तक चलती थी। शिविर में श्रम संस्कार, भाषा कक्षा, बौद्धिक सत्र,देशी खेलों , सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होते थे। शिविर का संचालन मधु भाई उड़ीसा, नरेंद्र भाई महाराष्ट्र,रणसिंह परमार सचिव एन वाय पी, सुकुमार केरला,राजू यादव , शिवानंद गोया ने किया। शिविर की संगठन व्ववस्था विनय गुप्ता,चूड़ामणि यादव, सुमित शर्मा,आशीष के नेतृत्व में आयोजित किया गया।जिसमें मध्यप्रदेश की ओर से शीतल जैन, बहादुर सिंह कुशवाह, युवराज सिंह यादव,प्रवीण परिहार, दीपाली पांडे,अक्षय जोशी,के नेतृत्व में गुना, बैतूल, ग्वालियर, मुरैना शिविर अवधि में छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न मंत्री एवं समापन सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहे। युवाओं के शिविर से लौटने पर प्रताप नारायण मिश्रा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्कूल शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी ,डां विनीता जैन प्राचार्य कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय,शुक्ला कार्यक्रम अधिकारी साइंस कोमर्स यूनिट पी जी कोलेज, श्रीमती सोनू जैन कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई पी जी कोलेज , वरिष्ठ स्वयं सेवक दीपक चौरसिया,आदर्श कुमार प्रजापति,विक्रम गंगवाल, प्रियंका धाकड़, छाया तिवारी, आरती जाटव,रचयिता सिंह सिसोदिया, राधिका धाकड़, ज्योति सेनी आदि ने शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment