स्वामी विवेकानन्द ग्रुप ने प्रारंभ किया स्वामी विवेकानन्द संस्कार केन्द्र एवं डॉ एस एन सुब्बाराव मस्ती की पाठशाला

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

स्वामी विवेकानन्द ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई ग्रुप संस्थापक और संयोजक यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट जी के जन्मदिन पर “स्वामी विवेकानन्द संस्कार केन्द्र एवं मस्ती की पाठशाला” का प्रारंभ गायत्री मंदिर के मुख पुरोहित राज नारायण शर्मा के द्वारा वैदिक हवन पूजन पाठ कर गया। बौद्धिक सत्र में समाज सेवी श्याम यादव सोना,जगभान यादव उपस्थित रहे और गतिविधियों की प्रशंसा की। जहां स्वामी विवेकानन्द ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना के युवाओं द्वारा साप्ताहिक कक्षा लगाई जायेगी।भगनी निवेदिता ग्रुप की संयोजक श्रीमती सुनीता ब्रह्मभट्ट ने बताया कि परिवार, समाज देश तभी विकास करेगा और आगे बढ़ेगा जब हमारे देश की बेटियां आगे बढ़ेगी हमारी टीम बेटियां को आगे बढ़ाने और उनके कौशल को बढ़ाने में पूर्ण सहयोग देगी। दीपक चौरसिया ने कहाकि हमारे युवा अपने सामाजिक दायित्वों को समझें और समाज की वास्तविक परिस्थितियों को समझ सके। यहां पर दो घण्टे बच्चों के साथ रहकर उनकी आंतरिक प्रतिभा और समझा के अनुसार उनके कौशल का विकास किया जायेगा। राधिका धाकड़ द्वारा बच्चों को ड्राइंग, स्केचिंग,सुन्दर लेखन,छाया तिवारी,नेहा परिहार द्वारा डांस,गायन, प्रियंका धाकड़ एवं पार्वती द्वारा खेल प्रशिक्षण,आरती जाटव द्वारा अंग्रेजी भाषा के लेखन और बोलने के कौशल, मुस्कान साहू गायन, नंदनी भार्गव, द्वारा भारतीय संस्कारों, राजपाल प्रजापति द्वारा नाटक भाषण,आदर्श प्रजापति द्वारा क्राफ्ट,हर्ष पटवा, जितेन्द्र,धाकड,राहुल दास द्वारा गणित, विज्ञान,हरिचरण अहिरवार द्वारा कम्प्यूटर आदि का खेल खेल के माध्यम से सीखाया जायेगा।यूथ मोटिवेटर जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने कहा कि आज के दिन हम स्वामी विवेकानंद राष्ट्र सेवा फैलोशिप प्रारंभ कर रहे हैं जिसमें चयनित युवा अपने मोहल्ले,कालोनी,गांव में युवाओं के साथ कार्य करेंगे।आज के दिन से प्रभुश्री एवं श्रीमती सुशीला श्री उमाचरण जी स्कोलरशिप प्रारंभ कर रहे हैं चयनित एक लड़का और एक लड़की की पूरी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी हमारी होगी।इस केन्द्र को हमें एक आदर्श केन्द्र बनाना है।इस अवसर पर युवाओं के लिए एक पैदल ट्रैकिंग श्यामवीर यादव एवं विक्रम गंगवाल के नेतृत्व में आयोजित की गई।बच्चों को रोचक खेल खिलाये गये।सभी बच्चों के साथ युवाओं ने भोजन भी किये। हेमलता अहिरवार,शालू जाटव, आदित्य कुशवाह, प्रखर ब्रह्मभट्ट, कुशाग्र ब्रह्मभट्ट
शांति विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल रूठियाई जतिन बघेल,सूरज लोधी,विवेक तोमर, युवराज गुर्जर,भानू शर्मा, ज्योति सेनी, कुसुम सैनी उपस्थित रहीं।

Leave a Comment