रतलाम के गांव घोड़ा पल्ला मैं ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये

Spread the love

रतलाम के गांव घोड़ा पल्ला मैं ठंड के मौसम को देखते हुए बच्चों को स्वेटर वितरण किये गये

 

रतलाम के गांव घोड़ा पल्ला मैं डॉ गिरीश गौड़ द्वारा बच्चों को हिमोग्लोबिन की जानकारी दी गई और आने वाले समय में घोड़ा पल्ला में एक शिविर लगाकर सब बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उन्हीं के सौजन्य से पदमा भूषण पुरस्कार प्राप्त डॉ जोशी के सहयोग से देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षा के प्रयास से घोड़ा पल्ला के बच्चों को इस कड़कड़ाती ठंड में स्वेटर वितरण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ जिसमें रतलाम से राजेश घोटीकर ,कृष्ण सिंह राठौर, कैलाश चंद वाघेला ,लक्ष्मण अमलियार ,स्वाति सक्सेना, राधेश्याम मालवीय, घनश्याम बैरागी , महेंद्र सिंह पवार,वक्तु भाई गीताबाई, शांति बाई, सुहागी अक्षर साथी सहित ग्राम वासी पालक मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षक एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोडा पल्ला ने किया आभार प्रदर्शन लक्ष्मण अमलियार संस्था प्रभारी ने किया

Leave a Comment