बड़ा काम-मासूम के सिर में घाव 50 कीड़े निकाल कर बड़ी समस्या से बचाया

Spread the love

सैलाना छोटा हॉस्पिटल लेकिन चिकित्सकों ने बड़ा काम कर दिखाया,4 वर्षीय मासूम के सिर से 50 कीड़े निकालकर जान बचाई।

एक जानकारी के अनुसार जिले के रावटी स्थित

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आदिवासी अंचल के गुंदीपाड़ा निवासी 4 वर्षीय शिवान पिता बापू भाभर के सिर में एक फुंसी के बाद काफी अंदर घाव हो गया था,शिवानी के माता-पिता मजदूरी करने बाहर गए थे और वह अपने नाना कांजी व नानी हुकली के यहां रह रही थी शिवानी को जब अधिक तकलीफ होने लगी तब नाना नानी उसे लेकर रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँचे और बताया गया की मेरी नाती को फुंसी हुई है जिसको 15 दिन हो गए है व काफी परेशान रहती है रात मैं सो नहीं पा रही है।

तब स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ युवा चिकित्सक डॉ दीपक मेहता व डॉ रजत सिंगारे द्वारा बच्ची के सिर का परिक्षण करने पर पर पता चला की बच्ची के सिर मैं काफी मात्रा मैं कीड़े

(MEGOOTS) हो गए है। तब डॉक्टरों की टीम व मेल स्टॉप के अश्विन धुलिया ने 2 घंटे की मेहनत से बच्चे के सिर

से करीबन 45 से 50 कीड़े धीरे धीरे कर निकाले समय रहते मासूम को इलाज मिलने से बड़ी तकलीफ से निजात मिल गई।इलाज के पश्चात डॉ मेहता व डॉ सिंगारे ने

नानी नानी को समझाया की फोड़े फुंसी या अन्य किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या को कभी हल्के में नही लें कोई भी तकलीफ होने पर बच्चो को हमेशा सरकारी अस्पताल मैं तुरंत दिखाना चाहिए।

Leave a Comment