आचार संहिता व नवरात्रि पर्व और दशहरा उत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक शनिवार को थाने में आयोजित की गई 

Spread the love

 

पिपलौदा थाना विक्रम सिंह चौहान, सुखेड़ा चौकी प्रभारी कुलदीप देथलिया , नायब तहसीलदार श्रद्धा त्रिवेदी, के. एल दायमा और सभी अधिकारी ने मिलकर पिपलौदा थाना परिषर में शांति समिति की बैठक लिगई जिसमें पिपलोदा नगर एवं तहसील क्षेत्र वासी व पीपलोदा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, पार्षद श्याम बिहारी पटेल, राकेश पाटीदार, किशोर भुज हतनारा धनपाल भंडारी, व आसपास गांव के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

तहसीलदार

देवेन कुमार दानगढ़ ने बताया कि दशहरा में देवी विसर्जन के दौरान घाटों पर समिति के सदस्य द्वारा पूजन अर्चन के उपरांत विसर्जन के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों को ही नदी में देवी विसर्जन करने की अनुमति रहेगी। जिससे किसी भी प्रकार के हादसे को टाला जा सकता।

इस बार आचार संहिता भी लगी हुई है इसका भी पालन करें ऐसी कोई घटना आपको लगती है की घटना वाली है तो सभी से अपील करूंगा जल्द ही थाना प्रभारी को अवगत कराऐ और शांति से त्योहार मनाए जाने की अपील की।

patidar@123

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *