सीसीटीवी की मदद से रावटी पुलिस ने पकडा बकरी चोर गिरोह,उज्जैन के दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

रतलाम रावटी पुलिस ने को फरियादी शांति पति प्रभु गणावा उम्र 36 साल निवासी ग्राम भेरुघाटी थाना रावटी द्वारा थाना रावटी पर अज्ञात चोरों द्वारा बकरियां चुराने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना रावटी पर अपराध क्रं.434/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम रावटी कस्बे के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमे संदिग्ध अल्टो कार टीम द्वारा रिलायंस पेट्रोल से शिवगढ़ तरफ जाते दिखाई दिए। टीम द्वारा संदिग्ध कार का रूट ट्रैक कर सीसीटीवी कैमरा चेक किए। रतलाम शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर संदिग्ध कार अल्ट्रो कार दिखाई दी जिसका नंबर MP09-CA-8627 दिखाई दिए। सीसीटीवी में दिखे नंबर के आधार पर गाड़ी के असली वर्तमान मालिक की पहचान वहीद पिता वशीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी स्कीम न. 03 चन्दननगर आगर रोड उज्जैन के रूप में हुई। जिसकी तलाश करते मिला बाद उससे पुछताछ करते दिनांक 26.09.23 को ड्राइवर रफीक पिता रमजु शाह मुस. नि. 07 गैस का वाडा काजीपुरा नयापुरा उज्जैन के साथ रतलाम जाना बताया । जिस पर हिकमत अमली से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया की दिनाक 26.9.23 को रावटी जिला रतलाम जाना व रावटी के पास रोड किनारे गांव से एक घर के बाहर बधी चार बकरीया छोड कर चुरा कर लाना बताया। तथा बकरीयो को उज्जैन हाट बाजार मे उसी दिन लाकर 12000/- रुपये मे बैच देना बताया गया तथा अल्ट्रो कार उसके पास होना बताया गया। विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी वाहिद पिता बशीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी स्कीम न 03 चन्दननगर आगर रोड उज्जैन थाना चिमनगंज मडी उज्जैन, रफीक पिता रमजु शाह उम्र 33 वर्ष निवासी 07 गैस का वाडा काजीपुरा नयापुरा उज्जैन थाना जिवाजीगंज जिला उज्जैन के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अल्ट्रो कार क्र. MP09-CA-8627 जप्त कि गई है तथा बैचे गये बकरे कि राशी जप्त कि गई है। 

 

गिरफ्तार आरोपी –

1. वहीद पिता बसीर खान नि. 03 चन्दन नगर आगर रोड उज्जैन,

2. रफीक पिता रमजु शाह निवासी 07 गैस का वाडा काजी पुरा नयापुरा , जिला उज्जैन

 

चोरी गया मश्रुका-  04 बकरिया कीमती 20000 रुपये

जब्त मश्रुका –

1.आरोपी वहीद से एक अल्ट्रो कार क्र.MP09-CA-8627

2. आरोपी वहीद कि निशादेही से 8000/- रुपये जप्त

3. आरोपी रफीक से 500 रुपये जप्त

 

आपराधिक रिकार्डः। वाहिद पिता बशीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी स्कीम न 03 चन्दननगर आगर रोड उज्जैन थाना चिमनगंज मडी उज्जैन के विरुद्ध अप.क्र 356/2005 धारा 323,506 भादवि एवं अपराध क्रमांक 713/2021धारा 294,353,506,34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट के प्रकरण पाए गए।

सराहनीय भूमिका

उनि रामसिह खपेड, प्र.आर. 706 आतिश, आर. 475 महेश मईडा, आर. 1200 पदमसिह आर. सीसीटीव्ही रतलाम

 

Leave a Comment