ग्राम पंचायत अंम्बा में नलों में आ रहा गंदा पानी रहवासी ने कई बार सरपंच सचिव को शिकायत की लेकिन अभी तक नहीं हुआ निराकरण

Ratlam news कई बार सरपंच सचिव को अवगत करवाया तो भी तक नहीं हुआ निराकरण बदबू दार पानी मील रहा है जीस की वजह से बीमारी का डर है मलेरिया, पेट दर्द आदि बीमारीया होती है सरकार द्वारा स्वछता का मिशन चलाया जा रहा है पर ग्राम पंचयात आम्बा मे स्वछता की तो धजिया उड़ती नजर आरही है वार्ड no 9 मे निवासी दिनेश कपड़िया द्वारा बताया की सरपंच व सचिव दोनों नहीं सुन रहे है ऐसे मे देखा जाता है की सभी वार्ड वासी परेशान है
Read more कलेक्टर द्वारा बड़ी कार्रवाई 31आरोपी जिला बदर किए गए
जिस मे एक महिला सीएम हेल्पलाइन ने 181पर शिकायत की है एक और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हेल्पलाइन शिकायत को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को बधाई दे रहे हैं दूसरी ओर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तक नहीं हो पा रहा है ग्रामीण को सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का सहारा लेना पड़ रहा है फिर भी शिकायतों का निराकरण नहीं हो पा रहा है