पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की स्मृति में आयोजित.भा शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता में जामनेर रहा विजेता

Spread the love

 

पिपलौदा। पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ.लक्ष्मीनारायण पांडेय की स्मृति में दो दिवसीय अखिल भारतीय शूटिंग वालीबाल प्रतियोगिता का समापन हुआ। फाइनल मुकाबला देर रात्रि 2 बजे हुआ जिसमें जामनेर की टीम ने मालेगांव को हराकर जीत हासिल की। प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर खली पंजाब व चौथे स्थान पर अरुण दिल्ली की टीम रही। समापन अवसर पर युवा नेता प्रांजल पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, अमित पाठक, दिनेश धाकड़, बद्रीलाल शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश मोगरा, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुकूल सोनी, सांसद प्रतिनिधि संजय पूरी गोश्वामी, भंवर धनगर, महेश बोहरा, पार्षद प्रवीण सिंह राठौर, नारायण धनगर, मनीष जायसवाल, प्रह्लाद चौहान, मनमोहन सिंह राणा अतिथि थे अतिथियो का स्वागत आयोजक पार्षद नरेंद्र नागर ने किया।

 

ट्रॉफी के साथ दिया नगद पुरुस्कार

 

अतिथियो द्वारा जामनेर को प्रथम पुरस्कार 31 हजार व ट्राफी, मालेगांव को द्वितीय पुरस्कार 21 हजार व ट्राफी, खली पंजाब को तृतीय पुरस्कार 11 हजार व ट्राफी, अरुण दिल्ली को चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार व ट्राफी प्रदान की गई। साथ ही बेस्ट सूटर इस्तियाक मालेगांव, बेस्ट डिफेंडर कुणाल पंजाब, बेस्ट नेटर विकास दिल्ली को 1100 रुपए व ट्राफी से पुरुस्कृत किया गया प्रतियोगिता में लोकेंद्र सिंह डोडिया, जितेंद्र शर्मा, रजनीश ठाकुर, धर्मेंद्र शर्मा व राजेश शर्मा निर्णायक रहे।

प्रतियोगिता में सुरेश गोश्वामी, मनीष बागवान, सुरेंद्र नागर, प्रियराज सिंह, दिलीप चौहान, जगदीश चौहान, लिपेश राठौड़, सक्षम नांदेचा आदि को सराहनीय सहयोग हेतु सम्मानित किया। संचालन खेल प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक अमित मोगरा ने किया। आभार भाजयूमो मण्डल अध्यक्ष प्रफुल जैन ने माना।

 

क्षेत्रीय टीमो के लिए अलग से हुआ मुकाबला

 

क्षेत्र की टीमों को आगे बढ़ाने की दिशा में क्षेत्रीय शूटिंग वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथियो द्वारा दलोट राजस्थान को प्रथम पुरुस्कार 3100 रुपए व ट्रॉफी, आलोट को द्वितीय पुरुस्कार 2100 रुपए व ट्रॉफी, कोटडी राजस्थान व धामनोद को तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

देश की ख्याति प्राप्त टीमो ने की सहभागिता

 

प्रतियोगिता में देश की ख्याति प्राप्त टीम अरुण शर्मा दिल्ली, सुरेंद्र भाई गंगानगर, खली पंजाब, इश्तियाक खुर्शीद मालेगांव, महाराष्ट्र सोएब भाई जामनेर, विनीत उत्तराखंड , राजा सिकंदर मध्य प्रदेश, तमेश हरेंद्र हनुमानगढ़, राजू भाई गंधेर सब्बू वसीम हरसोल, भूरा भाई दाहोद गुजरात, पिंटू भाई प्रतापगढ़ राजस्थान आदि ने सहभागिता की।

Leave a Comment