रतलाम के गांव हतनारा में गेहूं में पड़ रही ईलिया किसान अब कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं

Spread the love

रतलाम के गांव हतनारा में गेहूं में पड़ रही ईलिया किसान अब कीटनाशक का छिड़काव कर रहे हैं रतलाम के गांव हतनारा में लगातार मौसम में आए परिवर्तन के चलते फसलों में इल्ली का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है जिसमें इल्ली दिनोंदिन फसलों को चौपट करती नजर आ रही है सबसे बड़ी बात यह है कि गेहूं की फसल में पहले कभी नहीं देखी गई लेकिन इस बार गेहूं की फसलों में भी इल्ली का प्रकोप ज्यादा देखने को मिल रहा है जबकि इसमें पहले केवल चना फसल प्रकोप दिखाई देता था क्षेत्र के हजारों किसान के सामने नया संकट खड़ा हो गया है हजारों हेक्टर गेहूं की फसलें पर इल्ली बढ़ती नजर आ रही है जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है और किसान परेशान हैं

Leave a Comment