सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर शहर में निकाली यातायात जन जागरूकता रैली

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को सडक सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर गुना पुलिस द्वारा शहर में एक विशाल यातायात जन जागरूकता रैली निकाली गई। रैली दोपहर 12 बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुरू हुई । जिसे गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली अम्बेडकर चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार होते हुये जयस्तम्भ चौराहे पहुंचकर समाप्त हुई ।

राज्यपाल का उज्जैन प्रवास पर हेलीपेड पर प्रशासनिक अधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया

रैली में पुलिस के अलावा, स्कूली छात्र-छात्राओं व ऑटो रिक्शा चालक अपने-अपने ऑटो के साथ शामिल हुये । रैली के दौरान पुलिस की ओर से सडक सुरक्षा जागरूकता संबंधी पंपलेट लोगों को वितरित किये जाकर पीए सिस्टम के माध्यम से आमजन से अपील की गई कि बिना हेलमेट व शीट बेल्ट के वाहन न चलायें बिना ड्रायविंग लायसेंस वाहन न चलायें । दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठे, गलत साईड वाहन न चलायें, नो पार्किंग पर वाहन खडे न करें, शराब पीकर वाहन न चलायें, सड़क पर तेज गति व लहराकर वाहन न चलायें, ऑटो चालक अपने बगल में सबारी न बैठायें । वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें आदि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाईस दी गई।

पीएम किसान योजना के हितग्राहियों से अपने खातों को आधार से लिंक

इस मौके पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, डीएसपी यातायात श्री मनोज वर्मा, सीएसपी गुना श्रीमति श्वेता गुप्ता, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, सूबेदार हर्ष यादव, सूबेदार यशवंत रघुवंशी, महिला थाना प्रभारी उपनिरीक्षक ज्योि राजपूत, उप निरीक्षक अरविन्द गौर आदि सहित यातायात, कोतवाली, केंट, महिला थाने का बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *