जिला चिकित्सालय में इंजेक्टेबल पोलियो के तृतीय डोज का शुभारंभ

अरविंद गौड़  गुना । कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए० के निर्देशन में आज जिला चिकित्सालय गुना में एफ.आई.पी.व्ही (इंजेक्टेबल पोलियो वैक्सीन) तृतीय डोज का शुभारंभ किया गया। एफ.आई.पी.व्ही. तृतीय डोज 9 से 12 माह के शिशु को एम.आर. टीके के साथ दिया जायेगा। इसका शुभारम्भ जिला चिकित्सालय परिसर में किया गया। पोलियो से डबल सुरक्षा देने के लिए नियमित टीकाकरण में पोलियो रोधी वैक्सीन एफआईपीव्ही की तीसरी डोज की शुरूआत माह जनवरी से की जा रही है। अभी तक 6 एवं 14 सप्ताह में एफआईपीव्ही की दो खुराक दी जा रही थी। अब एमआर टीका के साथ इसकी तीसरी खुराक 9 से 12 माह की उम्र में लगाने का कार्य किया जायेगा। डॉ. ऋषिश्वर ने बताया कि एफआईपीव्ही पोलियो का दर्द रहित टीका व ओरल पोलियो वैक्सीन दोनों एक साथ देने पर बच्चों को रोग से लड़ने की क्षमता में अधिक मजबूती आती है। इस प्रकार पोलियो से डबल सुरक्षा नियमित टीकाकरण दौरान 5 बार ओपीव्ही के साथ तीन डोज आईपीव्ही देने पर हो सकेगी।

आज इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर, सिविल सर्जन डॉ. एस.ओ. भोला, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुदर्शन कुशवाह, डब्‍लयूएचओ एसएमओ डॉ. अर्पित दाते, आसरा एनजीओ से रविन्द्र भार्गव, एएनएम मेघा बिरथरे, टीकाकरण टीम व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *