शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर नगर जैन मिलन द्वारा निशुल्क बाल रोग शिविर का आयोजन

अरविंद गौड़ गुना। आज दिनांक 11जनवरी23 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बूढ़े बालाजी पर नगर जैन मिलन निशुल्क बाल रोग शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉक्टर एसपी जैन द्वारा 81 बच्चो का निशुल्क उपचार किया एवं दवाइयां वितरित की गई ।
इस अवसर पर आनंद ओझा द्वारा 09 रोगियों के ब्लड सैंपल लिए गए। एएनएम मीना शर्मा द्वारा 04 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।
15 हाइपरटेंशन रोगियों एवम
10 डायबिटीज रोगियों की जांच कर उपचार किया गया।
डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी एवं
स्टाफ मे श्रीमती निधि श्रीवास्तव,स्टाफ नर्स वर्षा कटरे, प्रियंका मरावी, श्रीमती राजेश्वरी ओझा, श्रीमती मीना शर्मा श्री सौरभ रघुवंशी श्री दीपक नाखरे श्री मेहरबान अहिरवार आदि स्टाफ मौजूद रहा।