dewas breaking news सिमरोल स्थित ढाबे पर हुई थी मारपीट, अगले दिन मौत

dewas breaking news राधागंज क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सिमरोली स्थित एक ढाबे में मारपीट के बाद देवास आकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के राधागंज क्षेत्र में रहने वाले युवक दीपक पिता बालमुकुंद ठाकुर उम्र 29 वर्ष अपने साथियों के साथ एक मान के कार्यक्रम में गया था। लौटते समय खंडवा रोड स्थित सिमरोल के पास एक ढाबे पर कुछ युवकों से विवाद हो गया जिसके बाद उसके चार पांच साथियों ने मिलकर दीपक की पिटाई कर दी। घायल युवक के साथी उसका उपचार करवाकर देवास आ गए। युवक रात में सोया सुबह उठा और दिनभर ठीक-ठाक था अचानक शाम को मौत हो गई

read Katni Mandi: कटनी मंडी लाइव नीलामी रिपोर्ट जल्द देखे धान के ताजा भाव

जब युवक को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे तो शरीर पर चोट के निशान देखे गए। इसके बाद पता चला कि युवक के साथ मारपीट हुई है। फिलहाल जिला अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। देर रात परिजन प्रकरण दर्ज करने के लिए सिमरोल गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *