बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र और शिशु गृह का निरीक्षण

Spread the love

बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र और शिशु गृह का निरीक्षण उपλ

उज्जैन 29 दिसम्बर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ.निशा श्रीवास्तव ने गत दिवस उज्जैन के विक्रम नगर क्रमांक-1 के आंगनवाड़ी केन्द्र एवं शिशु गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा बच्चे उपस्थित मिले। आयोग की सदस्य ने उपस्थित महिला एवं बच्चों से पोषण आहार प्रदाय के बारे में जानकारी प्राप्त की और आंगनवाड़ी के पंजी रजिस्टरों का अवलोकन किया। इसके अलावा आयोग की सदस्य ने मातृ-छाया (शिशु गृह) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छह बालक एवं आठ बालिकाएं संस्था में पंजीकृत पाई गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में साफ-सफाई एवं स्वच्छता पाई गई। चौदह बालकों में से छह बालकों के दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया प्रचलन में है। आयोग की सदस्य डॉ.निशा श्रीवास्तव ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री शेरसिंह ठाकुर एवं सदस्य श्री गजेंद्रसिंह तोमर, निधि शर्मा, गायत्री परमार, मोनिका त्रिवेदी एवं बाल गृह की अधीक्षक श्रीमती मधुमति सिरोले, श्रीमती प्रीति कटारा परियोजना अधिकारी उज्जैन शहर क्रमांक-2 के साथ बैठक कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में बालिकाओं की देखरेख एवं उनके संरक्षण के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को उज्जैन जिले में प्रदेश में सर्वाधिक स्पांसरशिप के 641 प्रकरण किये जाने पर बधाई दी।

  • क्रमांक 3391 उज्जैनिया/जोशी

Leave a Comment