अपनी बचत की राशि से खरीदकर दी केन्द्र और मस्ती की पाठशाला के बच्चों के लिए लेखन सामग्री

Spread the love

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना । स्वामी विवेकानन्द ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना म प्र द्वारा संचालित स्वामी विवेकानन्द संस्कार केन्द्र एवं डॉ एस एन सुब्बाराव मस्ती की पाठशाला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभ की गयी। जहां युवाओं में केन्द्र से जुड़ने की प्रतिस्पर्धा है वहीं ग्रुप से जुड़े सदस्य केन्द्र के बच्चों के लिए सामग्री भी देने लगे हैं इसी क्रम में एक कुशाग्र ब्रह्मभट्ट एवं प्रखर ब्रह्मभट्ट द्वारा अपनी बचत के रूपये से केंद्र के बच्चों के लिए 10 स्लेट और बत्ती दी। रघुवीर जाटव बच्चों को लिखने के लिए पेन एवं भगनी निवेदिता ग्रुप की संयोजक सुनीता ब्रह्मभट्ट ने केंद्र के लिए रजिस्टर उपलब्ध कराये। जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ग्रुप द्वारा एक नवाचार कर एक चलित पुस्तकालय का अनावरण केन्द्र के बच्चों द्वारा किया गया। जहां से उन्हें प्रेरक प्रसंग कहानियां, कविता, उपलब्ध रहेगी।इसका उद्देश्य बच्चों में पढ़ने की आदत जो समाप्त हो रही है।उसे पुनः प्रारंभ करना है।
आज की कक्षा संचालन में राधिका धाकड़, श्यामवीर यादव, राहुल दास वैरागी,हर्ष पटवा, जितेन्द्र धाकड़, साजिया खान,निवेश जैन द्वारा किया गया।

Leave a Comment