अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद गुना की बैठक संपन्न हुई ।

गुना से अरविंद गौड़ की रिपोर्ट

गुना। अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद गुना की बैठक संपन्न हुई सर्वप्रथम भगवान राम दरबार की पूजा अर्चना एवं राम स्तुति से बैठक की शुरुआत की गई बैठक में आगामी रामनवमी के संबंध में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर दीपोत्सव कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तदोपरांत महापरिषद के आगामी निर्वाचन को लेकर सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई महा परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी ने पधारे हुए अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री अरविंद रघुवंशी जी तथा हाल ही में सांसद महोदय द्वारा जनपद पंचायत आरोन में सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए गए घनश्याम सिंह बरोद को सोल श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया इस अवसर पर अखंड रघुवंशी समाज कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत सिंह हरि सिंह जी टीआई साहब के पी सिंह जी बुढ़ा खेड़ा हरनाम सिंह जी विश्व वीर सिंह भादौर अनिल रघुवंशी देवरी राम रघुवंशी रेलवे शिवेंद्र रघुवंशी चकदार अमित रघुवंशी अशोक रघुवंशी सुमेर रितेश रघुवंशी बटई रघुवंशी अभिषेक रघुवंशी बंटी रघुवंशी रिकी रघुवंशी विशाल रघुवंशी पंकज रघुवंशी अशोक जी पहाड़ा राजेश जी अशोक जी रघुराज सिंह भोलू टोरिया कमल सिंह जी शिक्षक आशीष रघुवंशी पिंटू सहित महा परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *