हेल्प लाइन नम्बर जारी

Spread the love

हेल्प लाइन नम्बर जारी

 

उज्जैन 05 जनवरी। चालीस प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता वाले सभी दिव्यांगजनों को उनकी पसंद के स्कूल में प्रवेश दिलाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री आनन्द शर्मा ने हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है। हेल्प लाइन नम्बर 9827046101 पर एपीसी श्री राजेंद्र शुक्ला से सम्पर्क स्थापित कर दिव्यांगजनों द्वारा प्रवेश नहीं देने की शिकायत की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि 6 से 18 वर्ष की आयु के दिव्यांग छात्र-छात्राओं को शासकीय एवं सभी निजी विद्यालयों में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 की धारा-31(1) एवं (2) के अनुसार 40 प्रतिशत या उससे अधिक समस्त दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार प्रदान किया गया है। साथ ही अधिनियम में यह प्रावधान भी है कि ऐसे दिव्यांग छात्र-छात्रा अपनी पसन्द के किसी भी विद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। उक्त अधिनियम की धारा के उल्लंघन पर जिम्मेदार व्यक्ति अथवा संस्थापक पर 5 लाख रुपये तक का जुर्माना किये जाने का प्रावधान है।

क्रमांक 0072 एचएस शर्मा/जोशी

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *