वर्षा एवं अतिवृष्टि से फसल नुकसान की भरपाई हेतु बीमित किसान आवेदन करें, टोलफ्री नंबर 18002337115 नुकसान की सूचना दें

Spread the love

वर्षा एवं अतिवृष्टि से फसल नुकसान की भरपाई हेतु बीमित किसान आवेदन करें, टोलफ्री नंबर 18002337115 नुकसान की सूचना दें

उज्जैन 20 मार्च। कृषि विभाग द्वारा सभी किसान भाइयों को सूचित किया गया है कि उज्जैन जिले में किसी भी प्रकार के फसल नुकसान होने पर नुकसान की जानकारी फसल खराब होने के 72 घंटे के अंदर फसल बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के टोलफ्री नंबर 18002337115 पर सूचना दें। साथ ही किसान भाई Crop insurance app जिसे प्लेस्टोर से डाउनलोड कर या ila.aic2018@gmail.com या ro.bhopal@aicofindia.com सहदावा पत्र भेजने के लिए ईमेल आईडी पर दिए गए पत्रक को भरकर फसल नुकसान की शिकायत बीमा कंपनी को भेज सकते हैं। आावेदन के साथ में बी-1 की कॉपी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक (जिसमें प्रीमियम कटी हो) की कापी, फार्म की कापी एवं संबंधित कागज बैंक में (जहां बीमा करवाया हो), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी ऑफिस, कार्यालय उप संचालक कृषि या जिला स्तर पर बीमा कंपनी को भी जमा कराना आवश्यक है।

अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित बीमा कंपनी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के जिला प्रबंधक श्री भगवान सिंह से मोबाइल नंबर 6263044598 पर सम्पर्क कर सकते है।

क्रमांक 0882 एचएस शर्मा/जोशी

Leave a Comment