मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 मार्च को उज्जैन आयेंगे, प्रख्यात गायक शान की प्रस्तुति होगी

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री चौहान 22 मार्च को उज्जैन आयेंगे, प्रख्यात गायक शान की प्रस्तुति होगी

उज्जैन 20 मार्च। भारत उत्कर्ष, नवजागरण और वृहत्तर भारत की सांस्कृतिक चेतना पर एकाग्र विक्रमोत्सव वर्ष प्रतिपदा एवं उज्जयिनी गौरव दिवस 22 मार्च की सन्ध्या 7 बजे शिप्रा तट रामघाट दत्त अखाड़ा पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। प्रमुख अतिथि संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव होंगे। 22 मार्च की सन्ध्या 7 बजे दत्त अखाड़ा रामघाट पर प्रख्यात गायक शान एवं उनके दल द्वारा भव्य सांगितिक प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सम्मान अलंकरण समारोह, अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद राष्ट्रीय सम्मान, महर्षि वेदव्यास राष्ट्रीय सम्मान एवं महाराजा अग्रसेन राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम में विक्रम पंचांग, सम्राट विक्रमादित्य और अयोध्या, सामाजिक, आर्थिक विकास और कला संस्कृति का पारम्परिक सम्बन्ध, जल संस्कृति, मध्य प्रदेश की गौरवशाली जल परम्पराएं पुस्तकों का लोकार्पण भी अतिथियों के द्वारा किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया जायेगा। इस आशय की जानकारी महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्री श्रीराम तिवारी ने दी।

क्रमांक 0876 उज्जैनिया/जोशी

Leave a Comment