माधव महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समझी विधानसभा की कार्यवाही

Spread the love

माधव महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने समझी विधानसभा की कार्यवाही

शासकीय माधव महाविद्यालय, उज्जैन के स्नातक एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान के विद्यार्थियों ने विधानसभा की चलित कार्यवाही का अवलोकन किया। विद्यार्थियों ने प्रश्न काल, ध्यान आकर्षण प्रस्ताव, संकल्प सहित अनेक विधायी प्रक्रियाओं को अवलोकन कर समझा। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जवाहरलाल बरमैया ने प्रातः काल में बस को हरी झंडी दिखा कर भोपाल हेतु रवाना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ आयशा सिद्दीकी, डॉ नीरज सारवान, डॉ मधुबाला अग्रवाल, प्रो भावना कुशवाह , डॉ हुक्का कटारा, डॉ संदीप लांडे, प्रो संजय बघेल सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी मनोहर सूर्यवंशी, नितिन परमार, मोहित रावल, कृष्णपाल ठाकुर, शुभम मकवाना, अंकित पांचाल, लवेंन्द्र सिंह चौहान, साधना पाटीदार, बिना पंवार, मोनिका मालवीय, विजय पंवार, शुभम चौहान, चंचल, अरुण बैरागी, पूजा सारवान आदि विशेष रूप से उपस्थित रहें। यह शैक्षणिक भ्रमण विश्व बैंक परियोजना से वित्तपोषित रही।
13 / 03/2023

dilip singh rathor

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *