महाकाल लोक की मूलभूत सुविधाएं अतिथि निवास, अन्नक्षेत्र

महाकाल लोक की मूलभूत सुविधाएं अतिथि निवास, अन्नक्षेत्र, पार्किंग आदि के लिये भूमि अधिग्रहण हेतु धारा-11 की अधिसूचना प्रकाशित

उज्जैन 18 जनवरी। कलेक्टर एवं पदेन उप सचिव श्री आशीष सिंह द्वारा श्री महाकाल महालोक के लोकार्पण पश्चात दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि होने के कारण दर्शनार्थियों को मूलभूत सुविधाएं जिनमें अतिथि निवास पार्किंग, अन्नक्षेत्र के लिये भूमि अधिग्रहित करने हेतु धारा-11 के तहत श्री पट्टाभिराम मन्दिर पक्का स्थित ग्राम पानदरिबा व बनाभाई मगनलाल महाजन उज्जैन व्यवस्थापक कलेक्टर जिला उज्जैन की भूमि सर्वे क्रमांक 3582, 83, 84, 86, 87 व 3622 व 23 की कुल रकबा 1.5680 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण हेतु अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है।

क्रमांक 0184 एचएस शर्मा/जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *