भूतडी अमावस्या एवं गौरव दिवस के लिये घाट सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ

Spread the love

भूतडी अमावस्या एवं गौरव दिवस के लिये घाट सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ

उज्जैन 20 मार्च। भूतडी अमावस्या पर्व पर क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड उमडने की संभावना को देखते हुए जिला सेनानी होमगार्ड/एसडीईआरएफ श्री संतोष कुमार जाट ने सोमवार को घाटों का निरीक्षण किया एवं जवानों को दिशा/निर्देश दिये। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के लगभग 120 जवान त्रिवेणी घाट, भूखीमाता घाट, नृसिंह घाट, रामघाट, सुनहरी घाट, मंगलनाथ घाट, सिद्धवट घाट एवं केडी पैलेस पर आवश्यक आपदा उपकरणों के साथ तैनात किये गये हैं। भूतडी अमावस्या पर्व पर केडी पैलेस पर अधिक श्रद्धालु पहुंचेंगे। इसके देखते हुए केडी पैलेस पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था हेतु एसडीईआरएफ की प्रमुखता से तैनाती की गई है।

आगामी 22 मार्च को रामघाट पर मनाये जाने वाले गौरव दिवस हेतु घाट पर आठ मोटरबोट एवं आपदा उपकरणों के माध्यम से श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु 45 जवान रामघाट पर तैनात किये गये हैं। शिप्रा नदी की सम्पूर्ण घाट सुरक्षा व्यवस्था हेतु होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के छह प्लाटून कमाण्डर सहित 120 जवानों को जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट के निर्देशन में तैनात किया गया है।

क्रमांक 0885 अनिकेत/जोशी

Leave a Comment