तराना जनपद में विकास यात्रा को लेकर अपूर्व उत्साह

उज्जैन 06 फरवरी। तराना जनपद में ग्राम पंचायत पाट, पारसी, ढाबला आदि ग्रामों में विकास यात्रा पहुंची। विकास यात्रा के आयोजन में ग्रामीणों में अपूर्व उत्साह दिखाई दिया। ग्राम पाट में ग्रामीण बच्चों द्वारा कलश यात्रा निकाल कर विकास यात्रा का स्वागत किया गया। एसडीएम श्रीमती एकता जायसवाल, जनपद पंचायत सीईओ सुश्री डाली श्रीवास्तव, जनपद सदस्य श्री नाहर सिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मौजूदगी में ग्रामीणों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का पुष्पहारों से स्वागत किया गया।
क्रमांक 0387 एचएस शर्मा/जोशी