जनअभियान परिषद संभाग कार्यालय में श्री उपाध्‍याय द्वारा ध्‍वजारोह किया गया

जनअभियान परिषद संभाग कार्यालय में श्री उपाध्याय द्वारा ध्वजारोह किया गया

उज्जैन 27 जनवरी। मप्र जनअभियान परिषद संभाग कार्यालय उज्जैन में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मेरे अतिथि उपाध्यक्ष श्री विभाषा उपाध्‍याय द्वारा ध्‍वजारोहण कर संदेश देते हुए कहा कि भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागु हुआ था। संविधान का पालन करना हम सबका कर्तव्य है और नैतिक दायित्व के साथ देशहित में हम सब मिलकर काम करेंगे। हमें अपने जीवन में अनुशासन का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा।

गणतंत्र दिवस पर जनअभियान परिषद के संभाग समन्‍वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्‍वयक श्री सचिन शिम्‍पी, विकासखण्‍ड समन्‍वयक श्री जय दीक्षित, सर्वश्री अरूण व्‍यास, मोहन सिंह परिहार, मालवीय, श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय, चमता, विपिन धाकड़, नीलमणि सरकार, । माया उपाध्‍याय, लोकेश मालवीय, जयपाल पंवार एवं नवांकुर संस्‍थाओं एवं स्‍वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि, परामर्शदाता और अन्‍य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

क्रमांक 0282 उज्जैनिया/जोशी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *