कृषि कार्य करते समय रोटावेटर मशीन में पैर कटने के कारण किसान को आर्थिक सहायता स्वीकृत

कृषि कार्य करते समय रोटावेटर मशीन में पैर कटने के कारण किसान को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन 04 फरवरी। खाचरौद तहसील के ग्राम फर्नाखेड़ी निवासी श्री प्रभुलाल पिता रामलाल पाटीदार की वर्ष 2021 में अपने खेत में कृषि कार्य करते समय रोटावेटर मशीन में पैर फंस जाने से एक पैर पूरी तरह से कट गया था। उक्त कृषि अपने घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कलेक्टर ने खाचरौद तहसील के एसडीएम के प्रकरण के आधार पर श्री प्रभुलाल को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।
क्रमांक 0361 उज्जैनिया/जोशी