आवेदन फार्म भरने के लिये समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी होना अनिवार्य

Spread the love

आवेदन फार्म भरने के लिये समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी होना अनिवार्य

उज्जैन 20 मार्च। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। दिशा-निर्देशों के अनुसार उक्त योजना में आवेदन-फार्म भरने के लिये समग्र पोर्टल पर आधार ई-केवायसी होना अनिवार्य है और ई-केवायसी कार्य एमपी ऑनलाइन कियोस्क/सीएससी सेवा केन्द्र पर नि:शुल्क किया जाना है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे ने इस सम्बन्ध में एमपी ऑनलाइन के जिला समन्वयक और सीएससी के जिला प्रबंधक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन के लिये अधीनस्थ एमपी ऑनलाइन कियोस्क/सीएससी केन्द्र के माध्यम से योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के ई-केवायसी का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु सम्बन्धित संचालकों को निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी केन्द्रों, ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में सम्बन्धित एमपी ऑनलाइन कियोस्क एवं सीएससी सेवा केन्द्र के कर्मचारियों को उपस्थित होकर नि:शुल्क ई-केवायसी करने के लिये पाबंद करें। लापरवाही करने अथवा शुल्क लिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक 0875 उज्जैनिया/जोशी

Leave a Comment