आनंद ग्राम ढेंडिया में आनंद उत्सव

Spread the love

आनंद ग्राम ढेंडिया में आनंद उत्सव

उज्जैन 16 जनवरी। राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव 2023 का आयोजन पूरे जिले में ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इसी कड़ी में उज्जैन जिले का एक मात्र नेशनल अवार्ड प्राप्त और आदर्श ग्राम पंचायत साथ ही आनंद विभाग द्वारा चयनित आनंद ग्राम ढेंडिया में जिला प्रशासन उज्जैन द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। आनंद उत्सव के अंतर्गत ग्राम की महिला, बुजुर्ग और दिव्यांगों के बीच पारंपरिक खेल जैसे रस्सा खींच, सितोलिया, घोड़ा बादाम छाई, लंगड़ी पव्वा, मटकी फोड़ आदि ऐसे खेलों को उत्साह के कराया गया तथा विजेताओं को ग्राम पंचायत की ओर से पुरुस्कृत भी किया गया। गायत्री परिवार की टीम ने ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्र और सामाजिक सरोकार से जुड़ी बातों को साझा किया। श्रीमती अनामिका सोनी ने प्रेरक गीत सुनाया। आनंद विभाग के जिला समन्वयक डॉ. प्रवीण जोशी ने बताया कि आनंद ग्राम के ग्रामीणों के उत्साह को देखते हुए इस वर्ष आनंद उत्सव की शुभारंभ ग्राम ढेंडिया से की गई है। जिला पंचायत के आनंद विभाग प्रभारी श्री खांडेकर ने कहा कि ग्राम ढेंडिया के ग्रामिणों में आनंद उत्सव के प्रति उत्सुकता बताई है वैसे ही पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति भी जिम्मेदारी के साथ पूरे गांव का सहयोग बना रहे। ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सावित्री नरेंद्र पोरवाल का साफा बांध कर सम्मान किया गया। आनंद उत्सव में उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव श्री रामेश्वर चौहान तथा सहायक सचिव श्री हेमंत पोरवाल जी के विशेष सहयोग के लिए प्रमाण पत्र दिया गया। अन्य विशेष सहयोगियों में आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर्स श्री सी.पी.जोशी, आनंदम सहयोगी श्री राजेश शर्मा, श्री अंकित शर्मा जिले के सक्रिय आनंदको में डॉ.सुमन जैन, अनिल निकम, श्री दीपक सोनी, श्रीमती अनामिका सोनी, श्री पी एल डाबरे, डॉ. विमल गर्ग, सुश्री रंजना मालवीय, श्री जितेंद्र मालवीय, श्रीमती ममता कटारिया, श्री सुरेन्द्र पांचाल के साथ ग्राम ढेंडिया का पूरा विद्यालयीन स्टॉफ भी उपस्थित था। आनंद उत्सव आयोजन का आभार आनंदम सहयोगी श्री ललित नागर ने अपने चिर परिचित गुदगुदाने वाले अंदाज में माना।

क्रमांक 0161 अनिकेत/जोशी

Leave a Comment