नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज की पोस्ट में मैं आप सभी लोगों को youtube Shorts se paise kese kmaye / youtube Shorts se paise kamane ke tarike के बारे में बताने वाली हूं। जिन तरीकों को अपनाकर आप यूट्यूब से हर महीने के अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
youtube Shorts se paise kese kmaye
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते आज के समय में यूट्यूब online paise कमाने का सबसे बड़ा साधन बन चुका है यूट्यूब के जरिए आज के समय में लाखो बंदे पैसे कमाते हैं और लाखों लोग आज के समय में यूट्यूब की वजह से इतना पैसा कमाते हैं कि वह किसी भी सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब से नहीं कमा सकते। यूट्यूब से पैसे कमाने की इसी होड़ के चलते हुए यूट्यूब में एक नया पिक्चर आया है। जिसे youtube Shorts कहते हैं। और आज के समय में यूट्यूब शॉर्ट्स युटुब से पैसे कमाने का सबसे अच्छा साधन बन चुका है और लाखों लोग youtube Shorts बनाकर हर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं। अगर आप भी youtube Shorts बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं। तो आज की हमारी यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही काम की होने वाली है क्योंकि आज मैं आपको youtube shorts se paise kaise kamaye इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाली हूं। तो चलिए जानते हैं youtube Shorts से पैसे कैसे कमाएं।
youtube shorts क्या है?
दोस्तों आपने इंस्टाग्राम पर या फिर टिकटोक पर बहुत सारे लोगों को शॉर्ट वीडियो बनाते हुए देखा होगा। जिसके अंदर बहुत सारी वीडियो क्रिएटर 1 मिनट से कम की वीडियो को बनाते हैं और इस को काफी लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है। उनकी बहुत ही कम समय में लोगों को अच्छी-खासी जानकारी मिल जाती है और शार्ट वीडियो थी इसी पॉपुलर ट्री को देखकर यूट्यूब अपना एक नया feature लेकर आया। जिसे youtube Shorts कहते हैं।
youtube Shorts यूट्यूब का एक ऐसा feature है जिसकी सहायता से आप यूट्यूब पर short video creat और upload कर सकते हैं। दोस्तों यदि आपको ऐसा वीडियो बनाते हैं जिसका टाइम 1 मिनिट से कम है तो वह वीडियो आपका short video content के अंदर आता है। और वही यूट्यूब शॉट्स वीडियो है।

Youtube shorts se paise kamane ke liye condition
दोस्तों यदि आप youtube से पैसे कमाने के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आपको पता होगा की youtube से पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब में एक शर्त निर्धारित कर रखी है कि जिस व्यक्ति के यूट्यूब चैनल पर एक साल में 1000 subscriber और 4000 घंटे है तो युटुब चैनल से पैसे कमाने के लायक है और उसके चैनल पर youtube monetization शुरू हो जाता है वह यूट्यूब से पैसे कमा सकता है लेकिन वहीं यदि हम youtube shorts पैसे कमाने की बात करें तो यूट्यूब में इसके बारे में कोई भी क्लियर कंडीशन नहीं दी थी कि यह कंडीशन पूरी करने पर आपको यूट्यूब शार्ट से पैसे मिलेंगे।
जब शुरुवाती दिनों में youtube Shorts आया था तो youtube की तरफ से youtube Shorts creator को short fund दिया जाता था। Short fund उस व्यक्ति को मिलता था जिसके शॉट वीडियो के ऊपर (m) मिलियन में व्यूज होते थे। यानी कि शार्ट फंड न्यूज़ के आधार पर दिया जाता था जिसकी कोई निर्धारित नियम नहीं थे।
लेकिन अब youtube Shorts की डिमांड बढ़ गई है और लोगों के द्वारा यूट्यूब शॉर्ट्स को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। चलते यूट्यूब ने इसकी एक निर्धारित सीमा तय कर दी है और जिस व्यक्ति के youtube Shorts पर 10m views है तो आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है। और youtube Shorts se paise कमा सकते हैं।
youtube Shorts banane ke liye topics
दोस्तों जब भी हम यूट्यूब के ऊपर चैनल बनाते हैं चाहे वह youtube Shorts का हो या youtube channel काउंट को सबसे बड़ी समस्या यही रहती है कि हम कौन से विषय का चयन करें जिससे हमें कम समय में ज्यादा से ज्यादा earning हो सके और हम YouTube shorts se paise kma sakte hai.
youtube shorts से पैसे कमाने के लिए इन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें।
- आप जिस भी विषय से संबंधित वीडियो बना रहे हैं वह विषय 1 मिनट से कम का होना चाहिए।
- Finance, business idea, treding, कुछ ऐसी niece होती है जहां पर आप कम समय में ज्यादा earning कर सकते हैं तो आप इन पर वीडियो बना सकते हैं।
- जब भी आप वीडियो बना रहे हैं उस विषय में वीडियो बनाई जिससे में आप दिलचस्पी रखते हैं। या किसी विषय के बारे में आप ज्ञान रखते हो।
- शुरुवात में Daily 2 Shorts Video जरुर अपलोड करें.
- दूसरो के content कॉपी करने से बचे।
- Free background music का इस्तेमाल करे।
- Policy violation ( hacking, privacy lick, nudge) कंटेंट न डाले।
Youtube shorts se jayada paise kmane ke tarike
दोस्तों जैसा कि आप समझ चुके हैं कि आप यूट्यूब से शॉर्ट वीडियो बनाकर youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके साथ-साथ कुछ तरीके और भी है जिनकी सहायता से आप youtube Shorts से पैसे कमा सकते हैं जैसे कि।
- Affliate marketing:– आप youtube Shorts से affliate marketing कर सकते हैं। affliate marketing के जरिए आप आसानी से अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।
- sponsharahip :– अब किसी भी चैनल का या प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अच्छी खासी स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
- Blogging:– दोस्तो सब जानते है की आज के समय में ब्लॉगिंग करके लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं ।लेकिन ब्लॉगिंग में सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि ट्रैफिक कहां से लेकर आए ,तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स का सहारा लेकर बहुत आसानी से ट्रैफिक अपनी ब्लॉगिंग में भेज सकते हैं। और पैसे कमा सकते हैं।
Final word:– youtube Shorts se paise kese kmaye
दोस्तों जो व्यक्ति अपने लाइफ के अंदर कुछ करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है तो उसके लिए youtube एक वरदान है क्योंकि इसकी सहायता से वह हर महीने लाखों रुपए कमा सकता है और इसके जीता जागता उदाहरण आपको आज के समय में यूट्यूब पर बहुत सारे लोग मिल जाएंगे। दोस्त जिन लोगों के पास ज्यादा समय नहीं है उन लोगों के लिए तो youtube Shorts एक वरदान है क्योंकि यूट्यूब शॉट्स के सहायता से वेट कम समय में अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं और कम समय में वीडियो बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यदि आप भी पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको youtube shorts जरूर ट्राई करना चाहिए।