Zee Entertainment के शेयरों में आज ₹17 की तेजी देखने को मिली है जानते हैं क्यों

Credit: Google

गुरुवार के दिन यह शेयर 189.10 मे खुला था जो 206.70 पर जाकर बंद हुआ

मीडिया फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा है कि Induslnd bank का जितना भी बकाया पैसा है वह वापस लौटा देगी।

जितने भी ऋण दाता है वह अपना केस दिवाला मामला को वापस ले सकते हैं

Case को वापस लेने से Induslnd bank पर जितने भी आरोप लगाए गए थे वह सभी हट जायेंगे।

ब्लूमबर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऋण दाता को लगभग 10 मिलियन डॉलर के बकाए का निपटाना शुक्रवार को सुबह ही कर दिया जाएगा

यह ऋण चूक जाने पर अब zee entertainment के शेयर में आएगी तेजी