1 साल में मिलेगा लगभग 300% रिटर्न, जाने कंपनी का नाम

Credit:- Googgle

इस कंपनी के शेयर अपने शेरहोल्डर को 1 साल के अंदर मालामाल कर देंगे।

इस कंपनी के शहर में आज गुरुवार को 5% का अपर सर्किट देखने को मिला है।

1 साल पहले इस कंपनी की का सबसे लो लेवल ₹630 का था। इसके साथ ही इसका सबसे हाई लेवल ₹4238 का है।

पिछले 1 साल को देखते हुए यह महज अभी तक 7 गुना टूटा है। आज इस कंपनी का शेयर बाजार ₹956 पर बंद हुए हैं।

एक्सपर्ट के मुताबिक यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कंपनी आने वाले 1 साल में लगभग 300% का रिटर्न देगी।

इस कंपनी का नाम है अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड Adani transmission limited

अगर इस कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो यह एक प्रकार की power utility company है।

अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड भारत के पश्चिमी, उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में उपस्थिति के साथ भारत में सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली पारेषण कंपनी है।

हमारी एक्सपर्ट की राय के मुताबिक इस कंपनी में निवेश करना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।

टाटा की इस कंपनी को मिली अच्छी खबर, ₹150 पार जाएगा शेयर