एक ऐसी कंपनी का शेयर जिसने अब तक दे दिया अपने निवेशकों को 160% से भी ज्यादा का रिटर्न, अब बांटने जा रही है डिविडेंड
इस कंपनी का मार्केट कैप 590 करोड का है, जिसमें लगभग 36000 की ट्रेडिंग होती है।
1 साल का इस कंपनी का सबसे निचला स्तर ₹322 का है और सबसे ऊँचा स्तर ₹664 का है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2022- 2023 के डिविडेंड की लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है।
3 साल के भीतर स्टॉक ने अपने निवेशकों को दोगुना से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है।
आपको बता दें कंपनी ने प्रति शेयर पर ₹7 का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
₹10 के फेस वैल्यू वाले 70% का डिविडेंड देगी।
डिविडेंड को देने के लिए कंपनी मैं 12 अप्रैल 2023 को रिकॉर्ड डेट तय की है।
इस कंपनी के स्टॉक का नाम है visaka industries जो फिलहाल 341.90 पर ट्रेड कर रहा है।
₹13 के इस शेयर में बन गए ₹22 लाख, अभी और आएगी तेजी