एक ऐसा स्टॉक रेलवे इंडस्ट्री का जो जा सकता है ₹150 तक जानते हैं एक्सपर्ट की राय
1 साल में इस स्टॉक में 70% से भी ज्यादा तेजी देखी गई है।
इस कंपनी का मार्केट कैप 14303 करोड़ का है। जिसमें लगभग 5 करोड़ लोगों ने अपना विश्वास जुटा रखा है और इस पर ट्रेडिंग करते हैं।
महज 1 साल पहले यह स्टॉक ₹29.05 पर ट्रेड करा था जो कि आज ₹75.35 पर कर रहा था।
पिछले तीन चार क्वार्टर से कंपनी लगातार प्रॉफिट पर चलने लग रही है। कारोबार में प्रॉफिट होने की वजह से इस स्टॉक में इतनी तेजी देखने को मिल रही है।
अगले कंपनी के कारोबार की बात करें तो वह रेल अवसंरचना से संबंधित परियोजनाओं के विकास, वित्तपोषण और कार्यान्वयन को सफलतापूर्वक पूरा करना है।
इस कंपनी का आज तक का सबसे निचला स्तर ₹10 का है और आज तक का सबसे ऊंचा स्तर पर 84.10 का है।
जहां पर एक साल में यह स्टॉक ₹29 से उछलकर ₹75 तक आ चुका है तो अब यह स्टॉक ₹150 के पार जाएगा ऐसा बताया जा रहा है।
इस स्टॉक का नाम है Rail Vikas Nigam Limited
इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर कर ले। यह हमारे द्वार बताएंगे एक राय है।
मात्र टाटा का ₹58 का यह शेयर जाएगा ₹200 पार, जो देगा मल्टीबैगर रिटर्न