Nuvama ब्रोकरेज के मुताबिक एक ऐसा स्टॉक जो जाएगा ₹550 पार
पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 430% से भी ज्यादा का रिटर्न दे दिया है
brokrage nuvama के अनुसार इस स्टॉक में अब और भी आपको तेजी देखने को मिल सकती है जो ₹550 के पार चला जाएगा
इस कंपनी के मार्केटिंग की बात करें तो वह 2517 करोड़ का है। स्टॉक में लगभग 80 हजार के आसपास ट्रेडिंग होती है।
इस कंपनी का आज तक का सबसे निचला स्तर ₹53.55 का है और सबसे ऊंचा स्तर ₹484.70 का है।
महज 1 साल पहले यह स्टॉक रुपए 263 पर ट्रेड कर रहा था जो कि आज रुपए 348 पर ट्रेड कर रहा है।
अगर इस कंपनी के कारोबार की बात करें 2015 से 2018 तक तो वह प्लास्टिक पाइप और फिटिंग आदि कार्य करती है।
3 अप्रैल को ब्रोकरेज के मुताबिक इस स्टॉक को बाय की रेटिंग दे दी है जो कि टारगेट प्राइस 546 तक का बताया जा रहा है।
इस स्टॉक का नाम है Hindware Home Innovation Limited
इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर कर ले यह हमारे द्वारा की गई रिसर्च और एक्सपर्ट के द्वारा बताई गई राय आपके सामने प्रस्तुत की है।
झुनझुनवाला के इस स्टॉक को सरकार से मिला 1919 करोड़ का ऑर्डर