एक ऐसी कंपनी का स्टॉक जिसने अपने निवेशकों को दिया 530% का रिटर्न, अब बटने जा रहा है 10 टुकड़ों में
आपको बता दे कंपनी कैपिटल गुड्स मैं काम करने वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है
Apollo micro systems ने स्टॉक split की रिकॉर्ड डेट को ऐलान कर दिया है।
28 मार्च 2023 को अपोलो माइक्रो सिस्टम को अपने प्रति शेयर को 10 टुकड़ों में बांटने की इजाजत मिली थी।
2022 दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने ₹82.69 करोड़ की नेट इनकम का दर्ज किया था।
1 साल पहले कंपनी की नेट इनकम ₹67.19 करोड़ थी।
कंपनी का शेयर फिलहाल में 287 पर ट्रेड कर रहा है।
पिछले 5 वर्षों के दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 11% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी के द्वारा बताया हैं की निदेशक मंडल ने 4 मई 2023 की रिकॉर्ड डेट तय की है
₹780 का शेयर आया ₹1 में, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान