टाटा कंपनी का एक ऐसा share सामने आ रहा है जो अब जाएगा ₹525 पार
Credit:- Google
कंपनी के शेयर में उछाल का कारण टाटा मोटर्स की सेल्स में जबरदस्त उछाल आ चुका है।
17 अगस्त 2022 को टाटा मोटर्स के शेयर का प्राइस ₹490.50 का था, जो कि 52 हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर था।
12 मई 2022 को share ₹366.05 पर ट्रेड कर रहा था। जो कि 1 वर्ष का सबसे निचला स्तर था
टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बहुत ही बुलिश नज़र आ रहे हैं।
ब्रोकरेज अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले समय में टाटा मोटर्स के शेयर की प्राइस ₹437 से ₹530 पर चली जाएगी
गुरुवार के दिन टाटा मोटर्स के शेयर 2.61% की तेजी के साथ बंद हुआ था
घरेलू ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स के शेयर की प्राइस ₹530 का टार्गेट प्राइस रखा है
इसी के साथ ब्रोकर ने टाटा मोटर्स के शेयर को खरीदने की सलाह दे दी है और इसे बाय का रेटिंग दे दिया है।
टाटा मोटर्स की थोक बिक्री बाजार में 3% तक बढ़ चुकी है जो कि अब तीन परसेंट की तेजी के साथ 89,351 इकाई हो चुकी है।
Tata Motors Limited मे अपने पैसों का निवेश करना आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है।
पर टाटा मोटर्स में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करें। यह हमारे और एक्सपर्ट की राय आपके सामने प्रस्तुत की है।
Tata के इस शेयर ने राकेश झुनझुनवाला की पत्नी को किया मालामाल, 1 महीने में दी 692 करोड़ की कमाई।