एक ऐसा स्टॉक टाटा का जिसमें आपको देखने को मिलेगी तेजी जा सकता है ₹7500 तक
शुक्रवार के दिन यह स्टॉक तेजी के साथ ₹5959.10 पर बंद हुआ था। सोमवार को यह स्टॉक तेजी के साथ खुलते ही ₹6097 पर पहुंच गया।
इस स्टॉक में आज एक साथ ही ₹100 की तेजी देखने को मिली है।
टाटा के इस कंपनी का मार्केट कैप 37000 करोड से ज्यादा का है।
टाटा का यह स्टॉक आपको अभी अपने ऑल टाइम हाई से 45% तक आपको सस्ता मिल रहा है।
एक्सपर्ट के मुताबिक इस स्टॉक में अभी निवेश करने का सबसे बेहतरीन मौका है। जो कुछ ही समय में आपको मल्टीबैगर रिटर्न दे देगा।
टाटा का यह स्टॉक अभी 6000 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
टाटा के इस स्टॉक का नाम है Tata Elxsi Limited
इस कंपनी का IPO देगा पहले दिन ही तगड़ा मुनाफा, पैसे रखे तैयार जाने डिटेल्स