एक ऐसी कंपनी का शेयर जो अब सरकार को बेचेगी बिजली, रेस में थी अंबानी की रिलायंस

Credit:- google

कंपनी के शेयर में आज लगभग 5 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल गई है।

रिपोर्ट के आने के बाद कंपनी का शेयर तेजी के साथ ₹542.70 पर ट्रेड कर रहा है।

कंपनी के स्टॉक में तेजी का कारण सरकार की मांग को पूरी करना है। क्योंकि कंपनी ने सबसे कम बोली पर शाम को अपने हाथ में ले लिया है।

इसमें सरकार द्वारा मांगी गई 1,100 मेगावाट गैस आधारित बिजली सप्लाई के लिए कंपनी ने सबसे कम बोली लगाई है।

सरकार की इस मांग को पूरा करने के लिए torrent power, gama infropop pvt, reliance industry इस रेस में शामिल थे

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 1010 मेगा फोर्स की पूर्ति के लिए ₹20.15 प्रति यूनिट की बोली लगाई थी। वही गामा इन्फो पॉप ने ₹14.9 प्रति यूनिट की बोली लगाई थी।

टोरेंट पावर ने सबसे कम बोली लगाकर, 45 दिनों के लिए 770 मेगावॉट की पूर्ति के लिए ₹13.70 प्रति यूनिट की बोली लगाई।

कंपनी का अब मार्केट कैप बढ़कर 25,573 करोड़ का हो गया है।

Torrent power limited के share मे अब जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है

इस स्टॉक में निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च और अपने एक्सपर्ट की राय जरूर ले

₹2 के शेयर वाली इस कंपनी को खरीदने की रेस मे अंबानी- अडानी, share पर लगा अपर सर्किट