मुकेश अंबानी की एक ऐसी कंपनी का शेयर जो होने जा रही है डी मर्ज, बंटगे शेयर, जिसकी वजह से इस शेयर में देखने को मिलेगी तेजी

इस खबर की वजह से शुक्रवार के दिन इस स्टॉक में 3% की तेजी देखी गई है। जो 2331 के पार का कारोबार कर रहा है।

इसी मकसद को लेकर 2 मई 2023 को लेनदारों ओ शेयरधारकों की एक बैठक आयोजित करने का ऐलान किया है।

इस बैठक के दौरान वह अपनी कंपनी डी मर्ज योजना पर मुहर लगाएगी।

आपको बता दें इस कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्री की सब्सिडियरी रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट से अलग होगा।

इस कंपनी का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹2180 और सबसे ऊंचा स्तर 2856 का है।

अब इस स्टॉक लेकर जितने भी एक्सपर्ट है वह बहुत बुलिश नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें एक्सपर्ट के द्वारा इस शेयर को ₹2900 का टारगेट प्राइस दिया गया है।

इस स्टॉक का नाम है Reliance Industry Limited

12 कॉन्ट्रैक्ट मिलने से कंपनी का शेयर जाएगा ₹150 पार