स्टॉक मार्केट में एक ऐसा share सामने आया जो कि 97% तक टूट चुका है, अब कंपनी की बदली किस्मत और शेयर बना लोकेट

एक हफ्ते में इस share ने अपने निवेशकों को 38% से भी ज्यादा कर रिटर्न दे दिया है।

वहीं 2 हफ्ते के दौरान कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 24% के आसपास का रिटर्न दे दिया है

3 साल के भीतर कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों को 332% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है

आपको बता दें अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Home Finance Limited अब बिक चुकी है जो कि 3351 करोड रुपए में बिकी थी।

आंंथम इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर ने इस कंपनी का अधिग्रहण ₹3351 करोड़ मे किया था

इस डील के बाद रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड में गुरुवार को 10% की तेजी के साथ बंद हुआ था।

2017 के सितंबर के दौरान कंपनी ने अपने ₹108 के हाई को टच किया था। जिसके हिसाब से आपको यह share 96.92% की छूट पर मिल रहा है

Reliance Home Finance Limited फिलहाल में गुरुवार को ₹3.30 ट्रेड करता हुआ बंद हुआ था।

इस सरकारी शेयर के आगे F.D or PPF भी फेल, पैसा होगा सीधा डबल